Redmi K20 Pro का स्पेशल वेरिएंट है 4 लाख 80 हजार रुपये का, Launch in India में


शाओमी इंइिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर दावा किया कि Redmi K20 Pro का यह वर्ज़न अपने आप में बेहद ही अनोखा होगा। इस दुनिया से बिल्कुल ही परे।


ख़ास बातें
  • Redmi K20 Pro को 17 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाला है
  • Redmi k20 pro में हुआ है स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल
  • पॉप-अप selfi camera के साथ आता है Redmi k20 pro
Redmi K20 Pro को बुधवार को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले xiaomi ने खुलासा किया है कि वह Redmi k20 Pro का एक स्पेशल वर्ज़न मार्केट में उतारेगी। नए वेरिएंट का Teaser कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर ज़ारी किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह नया वेरिएंट प्रीमियम बैक फिनिश के साथ आएगा। यहां पर Gold की छाप होगी। बीते महीने कंपनी ने भारत में Redmi k20 pro एक्सप्लोरर प्रोग्राम का आगाज़ किया था, ताकि चुनिंदा यूज़र्स को फोन को पहले इस्तेमाल करने का मौका मिले।

रेडमी इंडिया के ट्विटर अकाउंट से ज़ारी किए गए one twit, रेडमी के20 प्रो का स्पेशल वर्ज़न 4,80,000 रुपये का होगा। इसके साथ एक तस्वीर को भी साझा किया गया है। इसमें गोल्ड फिनिश वाला नए वेरिएंट नज़र आ रहा है। यहीं पर डायमंड वाला K लोगो है।

Xiaomi indIn के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने twit किया कि Redmi K20 Pro का नया वर्ज़न अपने आप में बेहद ही अनोखा होगा। इस दुनिया से बिल्कुल ही परे।
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि नए वर्ज़न को Redmi k20 pro या Redmi k20 के साथ उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं। या फिर इसे सिर्फ दिखाने के लिए बनाया गया है। इसके अलावा Gold variant के Specifications को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Xiaomi को मार्केट में किफायती Phone Luanch करने के लिए जाना जाता है। लेकिन इस premium हैंडसेट का Teaser ज़ारी करके कंपनी ने Apple और Samsung जैसे Brand को चुनौती दे दी है।

संभव है कि Redmi k20 pro का स्पेशल वेरिएंट Launch करके कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी पांचवीं सालगिरह का जश्न मनाना चाहती हो। याद रहे कि कंपनी ने जुलाई 2014 में मी 3 Phone को Launch करके indian मार्केट में कदम रखा था।

Redmi K20 Pro Specifications

डुअल-सिम (नैनो) वाला Redmi k20 pro smartphone Android 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। Phone में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत है। रेडमी के20 प्रो smartphones हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट और इन-Display Fingerprint sensor से लैस है।

Redmi k20 pro में 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें ऐड्रेनो 640 जीपीयू और 8 GB तक RAM है। अब बात camera सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में Triple Rear Camera हैं, 48 मेगापिक्सल का Primary camera है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी camera है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। Sealfi और video कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप sealfi camera दिया गया है।

Redmi k20 pro में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की Battery है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। Redmi k20 pro में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में Wi-Fi 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। Photo, video और अन्य चीजों को save करने के लिए 256 जीबी तक storage है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से storage को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। Phone की लंबाई-चौड़ाई 156.7x74.3x8.8 मिलीमीटर और weight 191 ग्राम है।