Samsung Galaxy Note 10 5G: 12GB RAM, 1TB storage और अतिरिक्त features साथ होगा Launch
Samsung Galaxy Note 10 के 5G मॉडल की नई जानकारी सामने आई है। इस 5G मॉडल को अलग से लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी का अब तक का सबसे मंहगा smartphone हो सकता है। इस वेरिएंट में रेग्यूलर वेरिएंट्स के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इस वेरिएंट को 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसे दो और स्टोरेज ऑप्शन्स 512GB और 1TB ऑनबोर्ड storage के साथ भी Launch किया जा सकता है। 256GB और 512GB वेरिएंट को 8GB RAM के साथ, जबकि 1TB मॉडल को 12GB RAM के साथ
Samsung Galaxy Note 10+ के features
इस Smartphone के features की बात करें तो लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसमें एक बड़ा Display दिया जा सकता है। इसके Display में 6.75 इंच का Super AMOLED पैनल इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके फ्रंट पैनल में बिंदी की तरह का एक पंचहोल Camera दिया जा सकता है। Camera को टॉप में सेंटर में अलाइंड किया जा सकता है। इसके डिस्प्ले में QHD+ और HDR10 का सपोर्ट दिया जा सकता है
लीक हुए रेंडर इमेज में इसके बैक में रियर माउंटेड Fingerprint sensor नहीं दिया गया है, जिसकी वजह से यह पता चलता है कि इसमें Galaxy S10 Plus की तरह ही in Display sensor दिया जा सकता है। इसके ग्लोबल वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट Prosser का इस्तेमाल 5G मॉडम के साथ किया जा सकता है। भारत में इसे क्वालकॉम या एक्सीनॉस Prosser के साथ Launch किया जा सकता है। Samsung galaxy note 10 सीरीज के बैक में क्वॉड camera
सेटअप दिया जा सकता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। इसके रियर कैमरे की बात करें तो इसमें एक ToF सेंसर दिया जा सकता है, जो इन डेप्थ इमेज क्लिक करेगा।
Triple Cameras गापिक्सल का PDAF सेंसर होगा जबकि एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो sensor दिया जा सकता है। रेंडर में इसके बैक में एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।
सेटअप दिया जा सकता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। इसके रियर कैमरे की बात करें तो इसमें एक ToF सेंसर दिया जा सकता है, जो इन डेप्थ इमेज क्लिक करेगा।
Triple Cameras गापिक्सल का PDAF सेंसर होगा जबकि एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो sensor दिया जा सकता है। रेंडर में इसके बैक में एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।
About This Blog :-
*Samsung galaxy Note 10 plus Price
*samsung galaxy s10 plus specification in hindi
*Samsung Galaxy Note 10 &10 Plus Lunch Date
*samsung galaxy note 10 plus features
*Samsung galaxy note 10 Price
*Samsung galaxy note 10 All Deatels
0 Comments
Post a Comment