Vivo S1 Global Variant लॉन्च, Triple Camera और 32 मेगापिक्सल का selfie Camera है इसमें


vivo s1 global variant Android 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। हैंडसेट में MediaTek Helio P65 SoC Processor के साथ 4 जीबी RAM दिए गए हैं।

Vivo S1 Global Variant Lanch, Triple Camera and 32 megapixel  का selfie Camera

ख़ास बातें
  • vivo का यह Phone Triple Rear Camera के साथ आता है
  • Vivo S1 Price करीब 17,700 रुपये है
  • vivo S1 global और चीनी वेरिएंट में कई अंतर हैं
Vivo S1 को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है।
Indonesia मार्केट में लॉन्च करने के करीब चार महीने बाद कंपनी ने वीवो एस1 को global मार्केट में उपलब्ध कराने का फैसला किया है। हालांकि, Vivo S1 के Indonesia वेरिएंट और ग्लोबल वेरिएंट में कुछ अंतर हैं। Battery,Processor, Display साइज़ और कैमरे के आधार पर दोनों वीवो Smartphone एक-दूसरे से अलग हैं। वीवो एस1 के ग्लोबल वेरिएंट को मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर, Triple रियर Camera, 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 4,500 एमएएच की Battery के साथ लाया गया है। चीनी वेरिएंट में पॉप-अप selfi camera था, जबकि ग्लोबल वेरिेएंट waterdrop-style notch वाला है।

Vivo S1 Global Variant Lanch, Triple Camera and 32 megapixel  का selfie Camera

Vivo S1 price

इंडोनेशियाई मार्केट में Vivo S1 Price करीब 17,700 रुपये है। Phone कॉस्मिक ग्रीन और स्काइलाइन ब्लू रंग में आएगा। इस variant को india में जल्द ही Lanch किए जाने की उम्मीद है।

Indonesia मार्केट में वीवो एस1 के साथ Vivo S1 Pro को भी चीनी मार्केट में लाया गया था। Pro variant को भी globle मार्केट में लाए जाने की उम्मीद है।

vivo s1 specification

 vivo s1 global variant 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। Dual SIM (नैनो) vivo s1 में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर  AMOLED Display है। साथ मेंमें waterdrop-st notch दिया गया है। हैंडसेट में MediaTek Helio P65 SoC  प्रोसेसर के साथ 4 GB RAM दिए गए हैं।

Vivo S1 Camera सेटअप की बात करें तो vivo का यह Triple Rear Camera के साथ आता है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी sensor है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी camera और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का Front Camera है। 
Vivo S1 Global Variant Lanch, Triple Camera and 32 megapixel  का selfie Camera


vivo के इस Smartphone की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। कनेक्टिविटी features में Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस शामिल हैं। vivo S1 Battery 4,500 एमएएच की Battery दी है और इसमें इन-Display Fingerprint sensor भी है। vivo S1 का डाइमेंशन 159.53×75.23×8.13 मिलीमीटर है और weight 179.5 ग्राम।